लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर में 500 किलोमीटर से ज्यादा की ग्रीनफील्ड परियोजनाएं हो सकती हैं। संभल-सैफई-झांसी तक नया हाईवे बनाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि लोक निर्माण विभाग विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) करेगा। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नेपाल से बुंदेलखंड को जोड़ने के लिए उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर तैयार करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने विभाग को यह भी आदेश दिए थे कि जहां आवश्यकता हो वहां ग्रीनफील्ड तैयार की जाए। ग्रीनफील्ड हाईवे उस मार्ग को कहते हैं, जहां जमीन अधिग्रहीत करके बिल्कुल नई सड़क बनाई जाती है। सूत्र बताते हैं कि उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर के तहत 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई की नई ...