प्रयागराज, सितम्बर 15 -- उत्तर क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 23 सितंबर से स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के एथलीट भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान को बताया कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से प्रतियोगिता पर ऊहापोह की स्थिति थी। आयोजन के लिए प्रदेश के कई शहरों के नाम पर विचार हुआ। अंतत: प्रयागराज को चुना गया। यहां रविवार को शुरू हुई तीन दिवसीय 60वीं राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर उत्तर क्षेत्र प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा। पहले 27 सितंबर से उत्तर क्षेत्र प्रतियोगिता की तैयारी थी, लेकिन बाद म...