हरिद्वार, जनवरी 15 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार की ओर से वंदना कटारिया स्टेडियम, रोशनाबाद में आयोजित उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के पांचवें दिन लीग मुकाबलों की शुरुआत हुई। दिन का पहला मुकाबला लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के बीच खेला गया, जिसमें फगवाड़ा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में कुरुक्षेत्र को 2-1 से पराजित किया। दूसरा लीग मुकाबला मेजबान गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार और पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के मध्य खेला गया। मुकाबले में गुरुकुल कांगड़ी की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पटियाला को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दौरान समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा मेहता लूथरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्...