नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि उसने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। रविवार को किया गया यह परीक्षण अगले साल की शुरुआत में होने वाले सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के अधिवेशन से पहले उत्तर कोरिया का नवीनतम शक्ति प्रदर्शन है। पांच साल में एक बार होने वाले इस सम्मेलन पर दुनिया की नजरें टिकी हैं, जहां उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर अपनी नयी प्राथमिकताओं को स्पष्ट कर सकते हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किम ने रविवार को पश्चिमी तट से किए गए इन परीक्षणों पर संतोष व्यक्त किया। किम ने कहा कि यह बाहरी सुरक्षा खतरों के मद्देनजर आत्मरक्षा के अधिकार और युद्ध से निपटने में देश की शक्ति का परीक्षण है। उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार: दक्षिण कोरिया दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ...