औरंगाबाद, अगस्त 1 -- झारखंड में उत्तर कोयल मुख्य नहर के बराज में आई तकनीकी खराबी ने जल संसाधन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बराज के गेट नंबर 36 का काउंटर वेट तीन फीट झुक गया है और इसके टूटने की आशंका बनी हुई है। यदि ऐसा हुआ तो यह न केवल गेट नंबर 36, बल्कि आस-पास के गेट नंबर 35 और 37 को भी प्रभावित कर सकता है। इससे बराज में पानी जमा होने की प्रक्रिया बाधित हो सकती है जिसका असर नहर के जरिए खेतों तक पानी की आपूर्ति पर पड़ सकता है। बराज के कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने बताया कि काउंटर वेट के झुकने का कारण तकनीकी खराबी है। उन्होंने कहा कि यदि यह काउंटर वेट टूट जाता है तो इसका कोई तात्कालिक विकल्प उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में नहर में 14 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि कोयल नदी में लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इस स्थिति न...