औरंगाबाद, जुलाई 13 -- उत्तर कोयल मुख्य नहर के नवीनगर डिवीजन में 141.4 आरडी के पास तटबंध में रिसाव के कारण नहर का संचालन बंद हो गया था और किसान इसको लेकर चिंतित थे। जल संसाधन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है। रविवार को बराज से 12 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसमें से 350 क्यूसेक पानी बिहार के लिए आवंटित किया गया है। विभाग के अनुसार बराज में पानी की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में नौ हजार क्यूसेक पानी नदी में बहाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नहर में पानी का प्रवाह और बढ़ाया जाएगा ताकि किसानों के खेतों तक समय पर पानी पहुंचे। विदित हो कि पिछले दिनों से नहर की लाइनिंग का कार्य चल रहा था। इस बीच समय से पहले हुई बारिश ने निर्माण में बाधा डाली और काम समय से पूरा नहीं हो सका। इसके चलते तटबंध में रिसाव हुआ जिसने किस...