औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर शनिवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में वृहद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद डीएम अभिलाषा शर्मा ने सभी अधिकारियों से समन्वय बना कर इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना से संबंधित संपूर्ण परियोजना से जुड़े अभियंताओं ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना की वर्तमान स्थिति, कार्य प्रगति, वितरण प्रणाली तथा भावी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। बताया गया कि झारखंड से बिहार में लगभग 2750 क्यूसेक पानी का प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु नहर एवं वितरण प्रणाली को सुदृढ़ रूप से विकसित किया जा रहा है। कैनाल पर निर्मित विभिन्न संरचनाओं के माध्यम से जल प्रवाह की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत बिहा...