गया, दिसम्बर 12 -- बिहार और झारखंड के करीब 10 प्रखंडों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली महत्वपूर्ण श्रेणी में शामिल उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना की भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है। गया जी में कोंच, गुरारू और गुरुआ प्रखंड में प्रथम फेज में 191 एकड़ भूमि (एक हजार प्लॉट भूमि) का अधिग्रहण का कार्य इसी माह दिसंबर में पूरा हो जाएगा। गया जी सर्किट हाउस में शुक्रवार को लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने एडीएम (राजस्व) परितोष कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने कहा कि भूमि अधिकरण कार्य के तहत प्लॉट टू प्लांट करीब एक हजार प्लॉट का वेरिफिकेशन रहा है, जिसे 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। चतरा जिले के बालूगंज से होते हुए औरंगाबाद जिले के देव, कुटुंबा, रफीगंज और गया जिले के कोंच, गुरारू गुरुआ, टिकरी व परैया के कुछ हिस्से मिलाकर बिहा...