औरंगाबाद, जनवरी 13 -- उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना के अंतर्गत भूमि रैयतीकरण एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्यों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपेन्द्र पंडित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में परियोजना से संबंधित विभिन्न पैकेजों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति, रैयती एवं गैर रैयती भू-स्वामियों को मुआवजा भुगतान की प्रगति, रैयतीकरण की प्रक्रिया, सरकारी भूमि के हस्तांतरण, लंबित मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने नवीनगर, मदनपुर, अंबा, औरंगाबाद एवं गया प्रमंडल में भूमि अधिग्रहण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए लंबित प्रक्रिया पर चर्चा की। रैयती द...