औरंगाबाद, जुलाई 12 -- जल संसाधन विभाग को उत्तर कोयल मुख्य नहर के नियमित संचालन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नहर में पानी का प्रवाह बढ़ने पर तटबंध क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है। नवीनगर डिवीजन के 141.4 आरडी के समीप रिसाव के कारण तटबंध को नुकसान पहुंचा है। इसके चलते भीम बराज का गेट बंद कर नहर का पानी कम किया गया है। तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए अम्बा डिवीजन के 168 और 186 आरडी के सीआर गेट खोलकर पानी को सदर डिवीजन की नहरों में मोड़ा गया है। इससे कुटुंबा प्रखंड के महुअरी और बसडीहा वितरणी का संचालन प्रभावित हुआ है। जानकारी के अनुसार मुख्य नहर के तटबंधों की लाइनिंग और संरचनाओं का रिमॉडलिंग की गई थी लेकिन कई जगह कमजोर बिंदुओं को यथावत छोड़ दिया गया। नहर में बने पुल-पुलियों के पास मिट्टी भराव के कारण पानी के दबाव से तटबंध धंस रह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.