औरंगाबाद, मई 27 -- उत्तर कोयल नहर परियोजना के तहत इन दिनों लाइनिंग का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुटुंबा से संडा जाने वाले महत्वपूर्ण सड़क पर सिकरिया गांव के समीप एक नई पुलिया का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य के दौरान लोगों के आवागमन के लिए बनाया गया कच्चा डायवर्सन अब बारिश के कारण मुसीबत का सबब बन गया है। बारिश ने इस डायवर्सन को कीचड़मय कर दिया है, जिससे इस मार्ग से गुजरना अत्यंत कठिन हो गया है। स्थानीय लोगों के लिए यह डायवर्सन न केवल असुविधाजनक, बल्कि जोखिम भरा भी साबित हो रहा है। कीचड़ से लथपथ इस रास्ते पर वाहनों का आवागमन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। अक्सर वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ ...