औरंगाबाद, जुलाई 5 -- आद्रा नक्षत्र बीतने को है और उत्तर कोयल नहर के कुछ माइनर में पानी नहीं है। कपसिया कैनाल में तो अभी तक पुल ही तैयार नहीं हुआ है, जिससे किसान चिंतित हैं। दीपक कुमार, मनीष सिंह, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रामाशीष यादव समेत दर्जनों किसानों ने कहा कि उत्तर कोयल नहर परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता है। पानी के लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धान का बिचड़ा बोने के लिए मौसम तो साथ दे रहा है और आज बिचड़ा भी तैयार है लेकिन पानी की कमी के कारण धान की रोपनी नहीं हो पा रही है। दुर्भाग्य से परियोजना अभी भी पूरी नहीं हुई है जिससे किसानों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर नहर में पुल-पुलिया तैयार हो रहे हैं लेकिन पानी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...