औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना शीघ्र पूरी होगी। वर्ष 2026 के जून माह तक फाटक लगाने का काम कर दिया जाएगा। लाइनिंग का कार्य जारी है, जबकि नीचे के हिस्से में कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। उक्त बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने सोमवार को औरंगाबाद में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि हरिहरगंज से औरंगाबाद होते हुए दाउदनगर, अरवल और फिर पटना तक चार पथ का निर्माण प्रस्तावित है। यह सड़क मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। इस मामले को राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का निर्माण भी शुरू होने वाला है। कहा कि औरंगाबाद जिले की पांच सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमं...