बिजनौर, सितम्बर 18 -- देहाती फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर स्थानीय कलाकारों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कुछ लोग उत्तर कुमार के समर्थन में गाजियाबाद भी गए हैं। देहाती फिल्मों के अभिनेता धाकड़ छोरा फिल्म फेम उत्तर कुमार पर एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। गाजियाबाद के थाने में मामला दर्ज किया गया था। सोमवार को उत्तर कुमार को अमरोहा जनपद के धनोरा के निकट एक फार्म हाउस से गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उत्तर कुमार की फिल्म झूठा में उनके साथ काम कर चुके स्थानीय कलाकार ईश्वर शरण बताते हैं कि उत्तर कुमार एक सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्ति हैं। वह फिल्म के सेट पर महिला कलाकारों को बहन, बेटी जैसा सम्मान देते हैं। उनका व्यवहार प्रत्येक सहकलाक...