देहरादून, जनवरी 14 -- हरिद्वार। मंगलवार रात को पहाड़ी महासभा, नवोदय नगर इकाई द्वारा आयोजित उत्तरैणी कौथिग सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सुप्रसिद्ध लोकगायक दर्शन फर्स्वाण ने आमजन को थिरकने पर मजबूर कर दिया। नंदा राज जात, आक्षरी, माया कु झमका झौला, झुमकी, शिव जटा आदि लोकगीतों पर लोग जमकर थिरके। लोकगायिका शिवानी नेगी ने भी दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, क्रीम पाउडर, ओटवा बेलेण आदि सुंदर लोकगीत उनके द्वारा गाए गए। मुख्य अतिथि महंत दिनेशानंद भारती, कांग्रेस नेता विरेन्द्र रावत, राजबीर चौहान रहे। इस अवसर पर मंहत दिनेशानंद भारती ने सभी को उत्तरैणी कौथिग, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी एवं उत्तरैणी कौथिग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए पहाड़ी महासभा, नवोदय नगर इकाई के सभी पदाधिकारियों को बधाई भी दी। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को...