जयपुर, अक्टूबर 16 -- राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। अक्टूबर के मध्य में ही सर्दी ने धीरे-धीरे दस्तक दे दी है। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और वहां से चल रही ठंडी हवाओं के असर से राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार और गुरुवार की रातों में हल्की ठंड महसूस की गई, वहीं नागौर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार रात राज्य के 15 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर संभाग के शहरों में रात के समय हल्की सर्द हवाओं का असर रहा। दिन के तापमान में हल्की गर्माहट बनी रही, जिससे लोगों को सुबह और शाम ठंडक तथा दिन में हल्की गर्मी का मिश्रित अनुभव हुआ। गुरुव...