हरिद्वार, जून 2 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में सोमवार शाम को होटल संचालक को गोली मारकर तीन युवक बाइक से फरार हो गए। संचालक को दो गोली लगी हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाइक सवार तीनों युवक भूपतवाला की ओर से फरार हो गए। गोली मारने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सापला रोहतक हरियाणा निवासी युवक ने बीते दस दिन पहले चेतन ज्योति आश्रम के पास होटल खन्ना रेजिडेंसी को लीज पर लिया था। बताया कि सोमवार शाम को जब अरुण अपने साथी के साथ कैलाश गली के बाहर आइसक्रीम खा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...