हरिद्वार, मई 4 -- धर्मनगरी की सड़कों पर शनिवार को टस्कर हाथी घूमता नजर आया। सुबह तड़के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। कई स्थानों पर हाथी ने तोड़फोड़ की। करीब दो घंटे शहर की गलियों में घूमने के बाद टस्कर हाथी गंगा से गुजर कर चिला के जंगल में चला गया। हाथी करीब एक घंटे तक हाईवे पर घूमता रहा। रविवार की सुबह उत्तरी हरिद्वार में भूपतवाला और सप्तऋषि क्षेत्र में टस्कर एक दांत का हाथी सड़कों और गलियों के घूमता रहा। कई स्थानों पर हाथी लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ। दिन में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टस्कर हाथी की शहर में चहलकदमी करते हुए वीडियो वायरल होती रही। एक वायरल वीडियो में हाथी एक निजी संस्थान का गेट तोड़ कर संस्थान के भीतर घुस गया। वीडियो में गेट पर तैनात कर्मचारियों को मौके से भाग कर जान बचाई। हालांकि, हिन्दुस्...