रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- सितारगंज। उत्तरी सोसायटी में सोमवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सचिव राकेश त्यागी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्नी देवी, उपाध्यक्ष मदनलाल और सभी डायरेक्टरों को शपथ दिलाई। समारोह में डायरेक्टर पद पर पार्वती देवी, मीनावती, रमेंद्री देवी, मौलेराम, ताहिर हुसैन खान, अर्जुन सिंह, नारायण सिंह, बलवंत सिंह, जिगेंद सिंह और ठाकुर वर्मा को शपथ ग्रहण कराई गई। सचिव राकेश त्यागी ने कहा कि समिति किसानों के हित में आगे भी बेहतर कार्य करती रहेगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सूरज नारायण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय राणा, पूर्व ग्राम प्रधान राम भरोसे राणा, ताहिर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...