सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- अगस्त माह में जम्मू क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था। इनमें से अधिकांश ट्रेनों को पहले ही चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा चुका है। वहीं, अब रेलवे प्रशासन ने आठ ट्रेनों के पुनर्संचालन की तारीखों की घोषणा कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मार्ग, ठहराव और समय-सारिणी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं या www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम पुर्नसंचालन की दिनांक 19027 - जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस 01 नवम्बर 19028 जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस : 03 नवम्बर 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 05 नवम्बर 15655 श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस : 02 नवम्बर 14610 हे...