देहरादून, अक्टूबर 29 -- उत्तरी भारत का पहला मॉडल राजकीय नशामुक्ति केंद्र 1 नवंबर से संचालित होगा।इसका संचालन 1 नवंबर से सोसायटी प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मासेस करेगी। बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय मॉडल नशा मुक्ति केंद्र के संचालन के संबंध में बैठक ली। डीएम ने बताया कि राजकीय नशामुक्ति केंद्र उत्तरी भारत का पहला मॉडल राजकीय नशा मुक्ति केंद्र है जो एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी से लैस है। नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से एक ही नंबर पर परामर्श, चिकित्सा उपचार, पुनर्वास सपोर्ट सुविधा उपलब्ध रहेगी। एम्स ऋषिकेश के साथ संस्था व समाज कल्याण विभाग का टाइअप रहेगा। केंद्र का जल्द ही नम्बर जारी किया जाएगा। डीएम सविन ने निर्देश दिए दिए कि ब्लॉक स्तर पर शेड्यूल बन...