हजारीबाग, दिसम्बर 31 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। राज्य प्रशासन में सेवा देने वाले उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार और अवर सचिव राकेश कुमार के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बुधवार को प्रमंडलीय कार्यालय के सभा कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों के प्रशासनिक जीवन, नेतृत्व क्षमता और जनहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि दोनों अधिकारियों का सेवाकाल ईमानदारी, अनुशासन और संवेदनशील प्रशासन का आदर्श उदाहरण रहा है।इस मौके पर सेवानिवृत्त आयुक्त पवन कुमार ने कहा कि अपने 33 वर्षों के सेवाकाल को यदि मैं नदी की धारा के रूप में देखूं, तो आज का दिन ऐसा प्रतीत होता है मानो वह धारा मुझे एक किनारे पर ला खड़ा कर गई हो। इस किनारे पर खड़े होकर ...