गिरडीह, जुलाई 12 -- गिरिडीह,प्रतिनिधि। न्यू पुलिस लाईन पपरवाटांड़ में चल रहे दो दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय पुलिस मीट का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आईजी क्रांति कुमार गाड़िदेशी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों में ड्यूटी के प्रति उत्साह बढ़ाना और आपसी समन्वय को मजबूत करना था। ऐसे आयोजन से पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार होता है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। समापन समारोह में आईजी एवं एसपी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सदर एसडीपीओ सदर जीतवाहन उराव...