कोडरमा, मार्च 24 -- कोडरमा, संवाददाता । उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक कोडरमा स्थित क्षत्रिय भवन में हुई। बैठक में महासंघ के विभिन्न प्रक्षेत्रों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जबकि विभिन्न प्रक्षेत्रों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महासंघ के केंद्रीय कमेटी का चुनाव 31 मार्च को कोडरमा स्थित सहाना गार्डन में किया जाएगा। अध्यक्षता क्षत्रिय महासंघ कोडरमा अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह और संचालन केंद्रीय महासचिव रामलखन सिंह ने किया। बैठक में महासंघ के महासचिव रामलखन सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शिवलाल सिंह, परामर्शदात्री समिति सदस्य रामचंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, राज नारायण सिंह, हरदेव सिंह, दयानंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, महेश कुम...