कोडरमा, जून 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष रामलखन सिंह ने की, जबकि संचालन महामंत्री शिवलाल सिंह ने किया। बैठक में यह तय हुआ कि आगामी 15 जून को झुमरी तिलैया स्थित अग्रसेन भवन में सभी प्रक्षेत्र के कुल 165 सक्रिय सदस्यों, केंद्रीय पदाधिकारी, जोन के अध्यक्ष, सचिव की बैठक आयोजित होगी। बैठक में कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षत्रिय बंधुओं को महासंघ की सदस्यता दिलानी पहली प्राथमिकता होगी। वैसे क्षेत्र जहां पर महासंघ के उद्देश्य और कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं, उन जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक करना और उन्हें महासंघ की कार्यपद्धति से अवगत कराना आदि कार्य किये जायेंगे । कहा गया कि महासंघ ...