फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक 17 नवंबर को सूरजकुंड में होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। मुख्य सचिव नुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। रस्तोगी ने बताया कि बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल तथा मुख्य सचिव शिरकत करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख शामिल हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मंडल आयुक्त संजय जून ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की सुव...