गया, नवम्बर 25 -- उत्तरी कोयल नहर परियोजना के लिए भू अर्जन के काम में आएगी तेजी 15 दिसंबर तक भू अर्जन पूरा करने का है निर्देश गया में 96.749 हेक्टेयर जमीन के बदले मात्र 5.350 का हुआ अधिग्रहण डीएम ने तीन अंचल गुरुआ, गुरारू और कोंच में वरीय पदाधिकारी किए नियुक्त वरीय अधिकारी जमीन अधिग्रहण में आने वाली समस्या को दूर करेंगे बिहार-झारखंड की अंतर-राज्जीय सिंचाई परियोजना के पूरा होने से हजारों किसानों के खेतों तक पहुंचेगा पानी गया जी, प्रधान संवाददाता बिहार-झारखंड की अंतर राज्जीय उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना के लिए भू-अर्जन के काम में तेजी आई है। इसके लिए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की समीक्षा के बाद गया जी में अधिकारियों की बैठक की गई। गया के डीएम शशांक शुभंकर ने 15 दिसंबर तक भू अर्जन का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। हालांकि गया में गया में 96.7...