गया, जून 28 -- उत्तरी कोयल जलाशय का पक्कीकरण, बढ़ेगी सिंचाई सुविधा डीएम शशांक शुभंकर ने पक्कीकरण का किया निरीक्षण गया जी में तीन किलोमीटर पक्कीकरण का काम हुआ पूरा नवंबर तक पक्कीकरण का काम पूरा करने का है लक्ष्य - निरीक्षण गया जी, प्रधान संवाददाता उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना के तहत नहर का पक्कीकरण किया जा रहा है। झारखंड और बिहार की संयुक्त परियोजना के तहत बिहार भूभाग में नहर के 53.10 से 65.50 किलोमीटर के बीच पक्कीकरण का शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने निरीक्षण किया। मौके पर परियोजना से संबंधित अभियंता मौजूद रहे। डीएम ने मुख्य कैनाल और उससे निकलने वाले सब-कैनाल के विभिन्न स्ट्रैच की जानकारी ली। तेजी से पक्कीकरण कराने का निर्देश दिया। जिससे अधिक से अधिक पानी अंतिम बिंदू तक पहुंच सके। किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो। गया जी के पांच प्रख...