अररिया, सितम्बर 16 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। शहर के गंगानगर और लालदरवाजा जाने वाली क्षतिग्रस्त उत्तरी किला द्वार विश्वनाथ सिंह पथ को बंद करने को लेकर मंगलवार को शहर के स्थानीय पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों के विरोधाभास और उग्र प्रर्दशन के कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस संबंध में गंगानगर वार्ड नंबर एक की पार्षद अंशु बाला ने कहा, बीते छ: महिने से उत्तरी किला द्वार क्षतिग्रस्त रहने के कारण प्रशासन ने मार्ग को बांस-बल्ले लगाकर आवागमण पूर्णरूपेण बंद कर दिया था। इसके कारण गंगानगर और लालदरवाजा के ग्रामीणों को 4 किलोमीटर घुमकर मुख्यालय या गंगास्नान के लिए आवागमण करना पडता था। हाल के दिनों में बाढ़ की विभीषिका के चलते बाढ़ पीड़ित परिवार ने किला परिषर में शरण लेने को लेकर बंद पड़े मार्ग से बांस-बल्ला हटाकर आवागमण को चालू कर द...