जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- जमशेदपुर। उत्तरी करनडीह पंचायत में एक नाली और उसके ऊपर स्लैब की ढलाई में अनियमितता बरती जा रही है। लोगों की शिकायत है कि नाली की सफाई कराये बिना, ढलाई की जा रही है। ऐसा करने से बरसात में जिन घरों का कनेक्शन इस नाली से है, उनके घरों में वापस पानी घुसने की आशंका है। पंचायत के माध्यम से क्रियान्वित इस योजना के बारे में जब लोगों ने ठेकेदार से बात की, तो उसका कहना था कि उसे नाली सफाई का पैसा नहीं मिला है, तो वह सफाई क्यों करवाएगा। दूसरी ओर, मुखिया सीनी सोरेन को जब मामले की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नाली साफ करके ही स्लैब की ढलाई करनी है। लोगों की यह भी शिकायत है कि नाली की सिर्फ जोड़ाई की जा रही, प्लास्टर नहीं किया जा रहा है। शिकायत तो यह भी है कि इस योजना का नाम, लागत और मजदूरी दर का बोर्ड भी नहीं लगाय...