कानपुर, नवम्बर 26 -- शहर के उत्तरी इलाके में लगभग 20 लाख की आबादी को बुधवार की शाम पीने का पानी नहीं मिल सका। भैरो घाट पंपिंग स्टेशन का विद्युत पैनल और 600 मिलीमीटर साइज का एसएम बैंड बदले जाने के कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ इलाकों में लो प्रेशर से जलापूर्ति हुई क्योंकि पनकी नहर से जो 50 एमएलडी कच्चा पानी आया था उसे ट्रीट करके बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से टंकियों तक भेजा गया। जलकल ने सुबह की जलापूर्ति के बाद ही भैरो घाट पंपिंग स्टेशन पर पैनल बदलवाने का काम शुरू करा दिया था। जलकल के महाप्रबंधक ने शहरवासियों से अपील की थी कि सुबह ही पानी स्टोर कर लें। इसका असर भी हुआ। दूसरी ओर शाम को जलापूर्ति ठप होने से सूटरगंज, विष्णुपुरी, सिविल लाइंस, ग्वालटोली, खलासी लाइन, मैकरॉबर्टगंज, चुन्नीगंज, पुराना कानपुर, बजरिया, ...