बिजनौर, मार्च 3 -- एग्रीस्टो मासा प्राइवेट लिमिटेड, मासा ग्लोबल फूड प्राइवेट लिमिटेड (वेव ग्रुप का हिस्सा) और आईएमएसटीओ एनवी, बेल्जियम (एग्रीस्टो एनवी, बेल्जियम की होल्डिंग कंपनी) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। पूर्व में जुलाई 2022 में एग्रिस्टो मासा की अपनी शुरुआत के बाद से, आलू की खेती में उत्पादकता भी 17 टन प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 32 टन प्रति हेक्टेयर हो गई है। यहां तैयार पोटेटो फ्लेक्स नमकीन आदि बनाने के लिए उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और जापान जैसे देशों की विभिन्न कंपनियों को भेजे जाते हैं। पहले आलू के प्रोडक्ट तैयार करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अब फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज़ की नई उत्पादन लाइन स्थापित करने के लिए 750 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा। नए संयंत्र में 750 करोड़ रुपये के नए निवेश के साथ क...