चमोली, दिसम्बर 22 -- नारायणबगड़ में आगामी 13-14 जनवरी को आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को विकासखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने की, जिसमें मेला समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक में बीरभरत नेगी को मेला समिति का अध्यक्ष, ग्राम प्रधान केवर देवेंद्र कोहली को सचिव तथा शिशुपाल बिष्ट को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मेले के सफल आयोजन के लिए कई अन्य सदस्यों को भी विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में प्रखंड के सभी महिला मंगल दलों एवं युवक मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही लोक गायक एवं लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और शहीदों के परिजनों ...