बागेश्वर, जुलाई 20 -- 'हिन्दुस्तान ओलंपियाड में उत्तरायण एकेडमी तुपेड़ के छात्रों ने परचम लहराया है। दो छात्रों ने जिले में प्रथम तथा एक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्हें स्कूल में प्रमाण पत्र और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि बच्चों को बड़ा मंच देने का काम 'हिन्दुस्तानअखबार ने किया है। मालूम हो कि उत्तरायण एकेडमी स्कूल तुपेड़ ने ग्रामीण बच्चों को उनके घर में बेहतर शिक्षा देने का काम किया है। यह विद्यालय जिला मुख्यालय से सात आठ किमी दूरी पर है, लेकिन जिला मुख्यालय से भी यहां बच्चे पढ़ने जाते हैं। यहां के बच्चे हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं। गत दिनों हिन्दुस्तान ने ओलंपियाड परीक्षा आयोजित कराई। इसमें इस विद्यालय के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के भूपेश गढ़िया और अविकल्प उपाध्याय जिले में प्रथ...