बागेश्वर, दिसम्बर 12 -- ऐतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक उत्तरायणी मेले की तैयारी तेज हो गई है। नगर पालिका ने शुक्रवार को नगर के करीब 41 स्कूल के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के साथ बैठक की। मेले में होने वाली झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। झांकी में कितने बच्चे शामिल होंगे यह भी तय किया गया। जल्द ही सांस्कृतिक समिति का भी गठन होगा। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में बैठक हुई। तय किया गया कि झांकी में शामिल होने वाले स्कूलों के अधिकतम 30 बच्चे व पांच शिक्षक शामिल होंगे। बच्चों के खाना, चाय व नाश्ते की व्यवस्था पालिका करेगी। इसके अलावा मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक मंच में स्कूलों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए एक स्कूल अधिकतम दो टीम ला सकती है। इसमें बच्चों की...