बागेश्वर, जनवरी 16 -- उत्तरायणी मेले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की। मेले में बाहर से आए व्यापारियों द्वारा बेची जा रही खाद्य सामग्री के कुल नौ नमूने जांच के लिए गए। नमूनों में दो दूध के, चार नमकीन के, दो मिठाई के तथा एक पेठा का नमूना शामिल है। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रकाश चंद्र फुलारा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान विभागीय टीम ने मेले में लगी करीब दो दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया और व्यापारियों को खुले में खाद्य सामग्री न बेचने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेंद्र देव, जीवन धौनी सहि...