बागेश्वर, नवम्बर 28 -- उत्तरायणी मेले को लेकर जिला नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी है। दो दिसंबर को प्रशासन, नगर पालिका और नगर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेगा। इसके बाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक होगी। इसके बाद समितियों का गठन होगा। इस बार मेले को भव्य और आकर्षक बनाने में नगर पालिका कोई कोर कसर नही छोड़ेगी। मालूम हो कि बागेश्वर को उत्तरायणी मेला ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा राजनैतक मेला है। मकर संक्रांति से मेले का शुभारंभ होता है। इसे नगर पालिका कराती है, लेकिन गत वर्ष चुनाव आचार संहिता के चलते मेला प्रशासन ने कराया था, लेकिन इस बार मेला नगर पालिका कराएगी। इसके लिए नगर पालिका ने कवायद शुरू हो गई है। दो दिसंबर को मेले को लेकर पहली बैठक डीएम की अध्यक्षता में होगी। इसमें नगर पालिका के अलावा व्यापार मंडल समेत अन्य संगठन शामिल होंगे। मेले को भव्य ...