बरेली, नवम्बर 16 -- फोटो दीप 83 मॉडर्न विलेज दोहरा मंदिर प्रांगण में हुई रंक शोका समाज की बैठक बरेली। उत्तरायणी मेला की व्यवस्थित तैयारी को लेकर उत्तरायणी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में रंक शोका समाज की बैठक मॉडर्न विलेज दोहरा मंदिर प्रांगण में हुई। इस सभा में उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडेय, रमेश शर्मा, जगदीश सती, सुंदर भाकुनी और संगठन मंत्री सीबी तिवारी उपस्थित रहे। शोका समाज से एनएस दुग्ताल, घनश्याम ग्वाल, पंचम बोनाल, नारायण दुग्ताल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में मेले को दिव्य, भव्य और शानदार बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सप्ताह संगठन मंत्री सीबी तिवारी क्षेत्रीय सचिवों के साथ सभा आयोजित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...