लखनऊ, जनवरी 23 -- फोटो----- - उत्तरायणी कौथिग में उतरा संस्कृति का बसंती रंग - मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पर्वतीय महापरिषद की सराहना की लखनऊ, संवाददाता। उत्तरायणी कौथिग में शुक्रवार को संस्कृति का बसंती रंग उतर आया। पर्वतीय समाज के लोगों ने पीले वस्त्रों में मां सरस्वती का पूजन, स्तुति की। पूजन से शुभारंभ हुए उत्तरायणी में उत्तराखंड से आए मेहमान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। मेहमान कलाकार फौजी ललित मोहन जोशी, हरू जोशी, खुशी जोशी, चंद्र प्रकाश व राकेश पनेरू ने टक टका टक कमला.., राइफल मेरी कानीमा..., नैनीताल की मधुली..., अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में..., मैं घास काटुलो..., गोविंदी घुंघुर बजा दे.. व अन्य लोकगीतों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। बीरबल साहनी मार्ग स्थित पं. गोविंद ...