हल्द्वानी, जनवरी 15 -- लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता में आयोजित उत्तरायणी कौतिक में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूलों और महिला समूहों के बीच चल रही नृत्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब झुमाया। जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान में चल रहे उत्तरायणी कौतिक एवं मेले के चौथे दिन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, विशिष्ट अतिथि कुंदन सिंह मेहता और वनाधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालयों के बीच हुई लोकनृत्य प्रतियोगिता में हाट कालिका इंटर कॉलेज, दानू इंटर कॉलेज, डॉ. सुशीला तिवारी इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, मानवता पब्लिक स्कूल, ग्रेट मदर टेरेसा स्कूल एवं सेंट ला मार्ट स्कूल सहित कई विद्यालयों क...