रुद्रपुर, जनवरी 13 -- खटीमा, संवाददाता। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के उत्तरायणी कौतिक के 5वें दिन मेले में स्कूली बच्चों एवं पिथौरागढ़ से आए लोक गायक प्रकाश रावत एंड पार्टी, रमेश जगरिया तथा राकेश खनवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई। मंगलवार को लोक गायक राकेश खनवाल ने जन जाए इकली सुवा तेरो मन झुरलो मन, हिमुली हौलदार की चेली जैसे गीतों से खूब वाहवाही बटोरी तो सीमा विश्वकर्मा की आरती ने सबसे लुभाया, प्रकाश रावत एवं पांर्टी के झौड़ा चांचरी को लोगों ने खूब पंसद किया। 5वें दिन का शुभारंभ समिति अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर सिंह खाती, सचिव भुवन भट्ट, कोषाध्यक्ष बीएस मेहता, मेला प्रभारी केडी भट्ट, सावित्री चंद तथा संस्था सदस्यों ने किया। फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान शशांक डायनेस्टी, द्वितीय कणिता भंडारी, तृतीय...