जहानाबाद, जनवरी 29 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर लारी तालाब में जाकर जलभरी की। बुधवार से शुरू हुए इस सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। उक्त शोभायात्रा उत्तरापट्टी गांव से प्रारंभ होकर मुर्गियाचक ,सुरही गांव होते हुए लारी तालाब पहुंची जहां विद्वान पंडित श्री श्री 1008 लवकुश दास जी महाराज, दिनेश जी रामायणी, रमन जी महाराज एवं प्रज्ञा भारती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलभरी कराई गई। इसके बाद कलश यात्रा उत्तरापट्टी के हनुमान मंदिर परिसर में कलश को यज्ञ पंडाल में स्थापित किया गया। महायज्ञ के लिए यज्ञ स्थल पर भव्य...