जहानाबाद, अगस्त 5 -- जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उतराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराएं राजस्व महा अभियान की तैयारी को लेकर दिया गया प्रशिक्षण अरवल, निज प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक संचालित होने वाले राजस्व महा अभियान की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना, खाता, खेसरा, रकबा नाम इत्यादि में सुधार करना तथा उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण से जुड़े आवेदनों को कैम्प मोड़ में निष्पादित करना है। जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा जारी निदेशानुसार सर्वप्रथम जिला स्तर पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों भूमि सुधार उप समाहर्ता रतन परवेज, अंचलाधिकारी करपी आलोक कुम...