मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता । स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन-परिवार समिति की शनिवार को बैठक हुई। इसमें संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की जाए तथा इसके उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी स्वतंत्रता सेनानियों के सभी परिवारों तक पहुंचाई जाए। बैठक में व्यापक विमर्श के बाद यह तय किया गया कि संगठन से जुड़े सभी परिवारों और उनके उत्तराधिकारियों से संपर्क कर उन्हें संगठन के साथ सक्रिय रूप से जोड़ा जाए। इस कार्य की जिम्मेदारी संयोजक संजीव कुमार मिश्रा को सौंपी गई, जिन्हें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि वे संयोजन समिति के रूप में काम करेंगे और संगठन के पदाधिकारि...