रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- शांतिपुरी, संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। शिक्षा की बेहतरी का दावा करने वाली सरकार के दावे शिक्षा विभाग की रिपोर्ट ही खोल रही है। पहली कक्षा में एडमिशन के लिए एक अप्रैल को छात्र-छात्रा की आयु छह साल पूरी होनी जरूरी है। इस नियम से बड़ी संख्या में छात्रों के एडमिशन पर संकट आ गया है। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव की शुरुआत हो गई है, लेकिन कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चे की आयु छह वर्ष अनिवार्य करने से शिक्षकों को चिंता सता रही है। आयु सीमा में अनिवार्यता से कई बच्चे प्रवेश से वंचित हो गए हैं। पहले से ही कम छात्र नामांकन से जूझ रहे सरकारी विद्यालयों में इस आदेश से शिक्षकों की ...