देहरादून, दिसम्बर 5 -- देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में शुक्रवार को डॉ. योगेश धस्माना की पुस्तक उत्तराखण्ड की विभूतियां का विमोचन और परिचर्चा आयोजित की गई। । पुस्तक में उत्तराखण्ड के 137 संग्रामी, सामाजिक, महिला, पत्रकार और लोक संवाहक व्यक्तित्वों का जीवन वृत्त चित्रों सहित प्रस्तुत किया गया है। प्रो. बीके जोशी ने इसे प्रेरक जीवन यात्रा का महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया। गिरीश बहुगुणा ने उत्तराखण्ड की विभूतियों के योगदान को याद किया। कार्यक्रम के अंत में गिरीश चंद्र बहुगुणा को शॉल ओढ़ाकर और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. बीके. जोशी, प्रो. अतुल सकलानी, प्रो. सुनील कुमार सक्सेना, जयपाल सिंह नेगी, गिरीश बहुगुणा, डॉ. गिरिधर पंडित, डॉ. अतुल शर्मा, देवेन्द्र कांडपाल, के.बी. नैथानी, शैलेन्द्र नौटियाल, देवेन्द्र बुढ़ाकोटी, र...