देहरादून, नवम्बर 14 -- उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर अपराध पुलिस ने 'डिजिटल अरेस्ट' के जरिये 87 लाख रुपये की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि साइबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर देहरादून तथा नैनीताल जिले के निवासी अलग-अलग पीड़ितों से कुल 87 लाख रुपये ठगे जाने के मामले की जांच के दौरान इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। उन्होंने बताया कि गैंग ने ग्रेटर मुंबई पुलिस अधिकारी एवं सीबीआई अधिकारी बनकर वॉटसऐप पर वीडियो कॉल तथा वॉयस कॉल के जरिये पीड़ितों को लगभग 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट पर रखा। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा धोखाधड़ी में प्रयुक्त किए जा रहे बैंक खाते के विरुद्ध देशभर के विभिन्न राज्...