देहरादून, मई 27 -- उत्तराखंड बीजेपी-भारतीय जनता पार्टी को 15 जून तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने हालिया दौरे के दौरान पार्टी नेताओं को इसके संकेत दिए हैं। इसके बाद अब माना जा रहा है कि हाई कमान जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए तिथियों का भी ऐलान कर सकती है। दरअसल, भाजपा को जनवरी में ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाना चाहिए था, तब नगर निकाय चुनावों की वजह से संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया रोक दी गई थी। उसके बाद एक के बाद एक कई कारणों से इन चुनावों में देरी होती जा रही है। पिछले महीने भी नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव तिथियों का ऐलान होने की संभावना थी, लेकिन पहलगाम आतंकी घटना की वजह से ऐन वक्त पर मामला टल गया था। हालांकि, भाजपा सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के दौरे पर आए पा...