देहरादून, नवम्बर 28 -- उत्तराखंड के हजारों निवेशकों की गाढ़ी कमाई डकारने वाली 'द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी' (एलयूसीसी) के खिलाफ सीबीआई ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया। उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से बीते दिनों दिए गए आदेश के बाद सीबीआई की देहरादून शाखा ने सोसाइटी के संचालकों, अधिकारियों और एजेंटों के खिलाफ नियमित केस दर्ज किया है। इसमें फिल्मी हस्तियों समेत 46 लोग नामजद किए गए हैं। उत्तराखंड में हुए इस घोटाले में 800 करोड़ रुपये से अधिक के गोलमाल का अनुमान है। मामले में सीबीआई ने राज्य पुलिस की ओर से पौड़ी गढ़वाल, देहरादून,हरिद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में दर्ज 18 अलग-अलग एफआईआर को अपने हाथ में लेते हुए एक केस में समाहित कर लिया है। यह मामला करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और बैनिंग ऑफ ...