देहरादून, जून 18 -- देहरादून। उत्तराखंड में ग्राम्य विकास विभाग के तहत 1.65 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा प्रदेशभर में 1.50 लाख लखपति दीदी और बनाई जाएंगी। इसके अलावा हाउस ऑफ हिमालया के तहत आदि कैलाश रुट पर भी आउटलेट खोले जाएंगे। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को लखपति दीदी योजना और हाउस ऑफ हिमालया की समीक्षा की। मीडिया को जारी बयान में ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए महिलाओं को सशक्त करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना से यह कार्य लखपति दीदी योजना के तहत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लखपति दीदी बनाने का काम लगातार जारी है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिए जाने के कार्य को प्राथम...